CTET Paper Leak 2024 News: क्या सीबीएसई CTET जनवरी परीक्षा रद्द(Cancel) कर देगा?

 




उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) परीक्षा का पेपर आउट कराकर उम्मीदवारों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक...


Amit Singh

एसटीएफ ने अमित सिंह को इंदिरा नगर से दबोचा






खनऊ में कोचिंग सेन्टर चलाता है आरोपी 
गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह ने बताया कि उसने कामर्स से पीएचडी किया है और द मास्टर हब नाम से लखनऊ में कोचिंग सेन्टर चलाता है। उसने माना कि वह एक संगठित गिरोह चलाता है जिसमें महेक सिंह, विवेक शर्मा उफर् विक्की, पारितोष तिवारी, लक्ष्मी नारायण सिंह व विनय राय शामिल है। हम लोग एक साथ मिलकर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक कराकर अभ्यर्थियों से अवैध रूप से मोटी रकम लेकर धन अर्जित करते हैं।

Labels:- Ctet Paper Leak, Paper Leak, Amit Kumar, News, Ctet News, paper Leak News, Leck, Lucknow News, Crime News, Lucknow, Kya Ctet Paper Leak Hogya, Kya Ctet Paper Leak, CTET JAN 2024, Ctet Paper Leak kaise hua, CTET ka exam kaise hoga
​​​​​​​

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.